संजय सिंह को 5 दिन की ED रिमांड पर भेजा, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला
Political Desk | Rajneetik Tarkas
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. रातभर उन्हें ईडी के हेडक्वार्टर में रखने के बाद दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है. इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है.कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. .सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा कि जब संजय सिंह के खिलाफ आपके पास पुख्ता सबूत थे, तो फिर गिरफ्तारी में इतना वक़्त क्यों लगाया? साथ ही पूछा कि पैसों के जिस लेनदेन की बात आप कर रहे हैं, तो मामला तो काफी पुराना है, फिर गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों? वहीं जब ईडी ने संजय सिंह की 10 दिन की कस्टडी मांगी तो कोर्ट ने ईडी से पूछा कि संजय सिंह का फोन आपके पास जब्त है, तो कस्टडी क्यों चाहिए?
वहीं बीजेपी ने अपने X हैंडल पर आम आदमी पार्टी नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की एक फोटो शेयर की है। एक फिल्म के पोस्टर के रूप में बनी इस फोटो में आप नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है। तस्वीर पर लिखा है दो कैदी- In Theaters Now. वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार के डॉन के घर बटुआ नहीं दस्तावेज मिलते हैं