Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking NewsNanded Horror: नांदेड़ अस्पताल में हुई मौत मामले में पुलिस ने डीन...

Nanded Horror: नांदेड़ अस्पताल में हुई मौत मामले में पुलिस ने डीन और 3 डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज किया केस

Nanded Horror: नांदेड़ अस्पताल में हुई मौत मामले में पुलिस ने डीन और 3 डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज किया केस

Breaking Desk | Rajneetik Tarkas 

महाराष्ट्र के नांदेड़ अस्पताल में बीते दिनों कई लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। इस मामले में अब डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डिलीवरी विभाग के डीन और डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उनके खिलाफ IPC की धारा 304 और 34 के तहत FIR दर्ज की गई है।

कथित तौर पर दवाओं की कथित कमी के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। 30 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच नवजात शिशुओं सहित कुल 24 मरीजों की मौत की सूचना मिली थी, जबकि बीते दिन सात और मौतें हुईं।

आईसीयू में 24 की क्षमता के मुकाबले 65 मरीज

पीटीआई की एक खबर के अनुसार, महाराष्ट्र में नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में जब 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच 11 शिशुओं की मौत हुई, उस समय नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में 24 बिस्तर की स्वीकृत क्षमता के मुकाबले कुल 65 मरीजों का इलाज किया जा रहा था. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच 24 घंटे में नांदेड़ के डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 12 शिशुओं सहित 24 लोगों की मौत हो गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments