मोदी स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां अलर्ट, खालिस्तानियों की धमकी के बाद गुजरात पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगी
Breaking Desk | Rajneetik Tarkas
आज से भारत में आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो गया है। दुनियाभर की टीमें भारत आईं हैं। पाकिस्तान की टीम भी भारत आई है। अब पाकिस्तान की सरकार ने भारत से उसकी राष्ट्रीय टीम को सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान किया है। पाकिस्तान की ये अपील अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर कथित आतंकी खतरे के बीच आई है।
पाकिस्तानी टीम को सुरक्षा देने की बात कही
पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच से गुरुवार को इस्लामाबाद में एक साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तानी टीम को सुरक्षा देने की बात कही। पाक अधिकारी ने कहा, ”मेजबान देश को आईसीसी विश्व कप 2023 में हमारी क्रिकेट टीम को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि अनुकूल माहौल बनाना भारत सरकार की जिम्मेदारी है।
खालिस्तानी चरमपंथियों ने भारत में आतंकी हमले की धमकी दी थी
बता दें कि हाल ही में खालिस्तानी चरमपंथियों ने भारत में आतंकी हमले की धमकी दी थी। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवन्त पन्नू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के क्रिकेट मैच में हमले की धमकी दी है।