ग्वालियर में 100 से ज्यादा बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती, LNIPE का पूरा मामला
Breaking Desk | Rajneetik tarkas
ग्वालियर के एलएनआईपीई में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक सैकड़ों बच्चे मैस का खाना खाकर बीमार पड़ गए. लक्ष्मी बाई नेशनल फिजिकल यूनिवर्सिटी में 100 से ज्यादा बच्चों के एकाएक बीमार पड़ने के बाद अफरा-तफरी मच गई. खाना खाने के बाद देर रात सभी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंगलवार रात बच्चों को उल्टी दस्त होने पर एलएनआईपीई के हेल्थ सेंटर में ही प्राथमिक उपचार दिया गया था. इसके बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर बच्चों को देर रात जेएएच के हजार बिस्तर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बीमार हुए सभी बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार बताए जा रहे है. वहीं इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आ रही है.
सोमवार रात को खाने में पनीर खाया था
लक्ष्मी बाई नेशनल फिजिकल यूनिवर्सिटी में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए बच्चों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सोमवार रात को खाने में पनीर खाया था. जिसके बाद एक-एक कर कई छात्र-छात्राएं बीमार हो गए. रातभर उन्हें एलएनआईपीई के हेल्थ सेंटर में ही प्राथमिक उपचार दिया गया. मगर मंगलवार दिन तक बच्चों की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी पीड़ित बच्चों को मंगलवार रात जेएएच के हजार बिस्तर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.