मुंबई में गणपति बप्पा की विदाई को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हजारों जवान रहेंगे तैनात
Breaking Cesk | Rajneetik Tarkas
अनंत चतुर्दशी के लिए मुंबई पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस की मेडिकल लीव को छोड़कर अन्य सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. गणेश विसर्जन में किसी भी तरह की खलल न पड़े इसके लिए पुलिस की भारी सुरक्षा रहेगी. इसके अलावा मुंबई में होम गार्ड, विभिन्न एनजीओ और पुलिस मित्रों की मदद भी मिलेगी. अनुमान है कि लालबागचा राजा विसर्जन में इस साल भी भारी भीड़ उमड़ेगी. इसके लिए भी लालबाग के राजा के विसर्जन जुलूस के लिए मुंबई पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गये हैं.
मुंबई में ऐसी होगी पुलिस व्यवस्था
सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस बल से 8 अपर पुलिस आयुक्त, 25 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक पुलिस आयुक्त और 2866 पुलिस अधिकारी और 16,258 पुलिस प्रवर्तक तैनात किए गए हैं. उनके साथ 35 एसआरपीएफ प्लाटून, क्यूआरटी दस्ता, दंगा नियंत्रण दस्ता, होम गार्ड भी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा के लिए रहेंगे.
मुंबई में 73 प्राकृतिक स्थानों के अलावा 160 से अधिक कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था की गई है, जिनमें प्रमुख विसर्जन स्थल गिरगांव, दादर, जुहू, मार्वे, अक्सा शामिल हैं. उन सभी जगहों पर कानून-व्यवस्था के लिहाज से कड़े इंतजाम किये गये हैं. बता दें, मुंबई में गणेश विसर्जन के दिन सुरक्षा के लिहाज से 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगे.