Saturday, April 19, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खैरा गिरफ्तार, ड्रग्स...

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खैरा गिरफ्तार, ड्रग्स केस में एक्शन

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खैरा गिरफ्तार, ड्रग्स केस में एक्शन

Breaking Desk | Rajneetik Tarkas 

पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैरा को ड्रग्स से जुड़े मामले में चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। सुखपाल खैरा ने खुद फेसबुक पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी। पंजाब पुलिस की टीम ने खैरा के चंडीगढ़ वाले घर पर रेड के बाद गिरफ्तारी की।

ये गिरफ्तारी 2015 के एक पुराने केस में की गई है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के भुलथ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को सुबह साढ़े 6 बजे जलालाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जलालाबाद पुलिस खैरा को लेकर उनके चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान पर पहुंची थी।

सुखपाल सिंह खैरा ने ली सुप्रीम कोर्ट की शरण

बता दें कि, सुखपाल सिंह खैरा पर इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले भी उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. ईडी ने आरोप लगाया था कि खैरा ने ड्रग मामले के दोषियों और फर्जी पासपोर्ट रैकेट के सहयोगी हैं. पंजाब हरियाणा में याचिका दाखिल करते हुए खैरा ने हाईकोर्ट को बताया है कि 2015 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामला उनके खिलाफ विचाराधीन था. इस मामले के लंबित रहते मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज कर लिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments