Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsदिल्‍ली से आई शटल ट्रेन मथुरा जंक्‍शन के प्‍लेटफॉर्म पर जा चढ़ी,...

दिल्‍ली से आई शटल ट्रेन मथुरा जंक्‍शन के प्‍लेटफॉर्म पर जा चढ़ी, देर रात हुए हादसे से मची अफरातफरी

दिल्‍ली से आई शटल ट्रेन मथुरा जंक्‍शन के प्‍लेटफॉर्म पर जा चढ़ी, देर रात हुए हादसे से मची अफरातफरी

Breaking Desk | Rajneetik Tarkas 

उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में देर रात 11 बजे एक शटल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। दिल्‍ली के शकूरबस्‍ती से आ रही ट्रेन मथुरा जंक्‍शन पर डिरेल हो गई। ईएमयू अचानक से रेलवे ट्रैक छोड़कर प्‍लेटफॉर्म पर जा चढ़ी। हादसा होते ही पूरे रेलवे स्‍टेशन पर अफरातफरी मच गई। जिस समय ये घटना हुई, कोई यात्री प्‍लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं था वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।

पूरे मामले की जांच की जा रही है

पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर ट्रेन प्‍लेटफॉर्म पर कैसे चली गई। खास बात ये रही कि प्‍लेटफॉर्म पर ओएचई लाइन का पोल लगा हुआ था जिससे टकराकर ट्रेन का इंजन रुक गया। अगर पोल न रहा होता तो ट्रेन पूरे प्‍लेटफॉर्म पर चढ़ गई होती। जानकारी के मुताबिक, ईएमयू ट्रेन के मथुरा जंक्‍शन पर पहुंचने के बाद सारे यात्री उतर गए। इसके बाद ट्रेन ट्रैक से हटकर प्‍लेटफॉर्म नंबर 2 पर चढ़ गई।

हादसे के बाद वायरल हो रहे वीडियो

हादसे के बाद वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेन का इंजन स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म पर चढ़ा हुआ है। हादसे की वजह से प्‍लेटफॉर्म का कुछ हिस्‍सा टूट गया है। ट्रेन और इंजन के भी कुछ पार्ट क्षतिग्रस्‍त हुए हैं। प्रत्‍यक्ष‍दर्शियों का कहना है कि जैसे ही दुर्घटना हुई, प्‍लेटफॉर्म पर दूर खड़े यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी बड़े हादसे की आशंका में लोग घबरा गए। स्‍टेशन डायरेक्‍टर एसके श्रीवास्‍तव के मुताबिक, हादसे की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments