दिल्ली मेट्रो में डांस,रोमांस, झगड़े के बाद बीड़ी सुलगाते हुए वीडियो हुआ वायरल,देखिए बुजुर्ग का टशन
Viral Desk | Rajneetik Tarkas
दिल्ली मेट्रो अक्सर किसी न किसी घटना को लेकर चर्चाओं में रहती है। आम तौर पर मेट्रो में रोमांस, लड़ाई-झगड़ा, डांस का वीडियो वायरल होता रहा है। लेकिन, इस बार कुछ अलग ही हुआ है। हाल में एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक अधेड़ उम्र का आदमी बीड़ी सुलगाते दिखाई दे रहा है। बिना किसी डर के आदमी जलती हुई माचिस की तीली नीचे गिरा देता है और धुआं छोड़ते हुए बीड़ी पी लेता है।
मेट्रो के अंदर धूम्रपान करने से मना किया
बुजुर्ग बीड़ी का कश लेने के बाद चलती ट्रेन में धुआं भी छोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके बगल में बैठा एक आदमी उठ कर चला जाता है. हालांकि, शुरू में उसे किसी ने नहीं रोका. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सह-यात्री बीड़ी की ओर इशारा कर रहा है और उससे बात कर रहा है. इससे लगता है कि उसने उसे मेट्रो के अंदर धूम्रपान करने से मना किया.