Tuesday, July 29, 2025
HomeBreaking Newsजेके टायर उत्तर भारत के सबसे बड़े वीमेन्स ओनली मोटरस्पोर्ट इवेंट को...

जेके टायर उत्तर भारत के सबसे बड़े वीमेन्स ओनली मोटरस्पोर्ट इवेंट को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया रवाना किया

 

300 से अधिक महिलाएं दिल्ली से जयपुर तक टाईम, स्पीड, डिस्टेन्स इवेंट में हिस्सा लेने के लिए हुई एकजुट

दिल्ली ब्यूरो @RajneetikTarkas.In

नई दिल्ली, 23 सितम्बर 2023: सुबह चौथे जेके टायर टाईम्स वीमेन्स ड्राइव की शुरूआत के साथ दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम का माहौल जोश से भर गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पधारी भारत सरकार में विदेश मामलों एवं संस्कृति मंत्री श्रीमति अच्छी लेखी ने टीएसडी रैली को रवाना किया, इस अवसर पर जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ के प्रबंध निर्देशक अंशुमन सिंघानिया भी मौजूद रहे। पद्म श्री खेल रत्न एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपा मलिक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम में सभी वर्गों से 100 कारों में 300 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो मोटरस्पोर्ट का जश्न मनाने के लिए एकजुट हुई। जोश से भरपूर यह रैली मोटरस्पोर्ट में महिलाओं को बढ़ावा देने की दिशा में जेके टायर की एक और उपलब्धि है। टीएसडी (टाईम, स्पीड, डिस्टेन्स) रैली के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रूट्स की सीरीज़ तय की गई है, जिसके लिए सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखा गया है। ये रूट हाइवे के आकर्षक नज़ारों से होते हुए जयपुर के लक्ज़री मैरियट होटल में स्थित फिनिश लाईन तक पहुंचेगे।

सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए भारत सरकार में विदेश मामलों एवं संस्कृति मंत्री श्रीमति मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि हर उम्र की महिलाएं एक जुट होकर इस आयोजन के माध्यम से सड़कों पर अपना नियन्त्रण बना रही हैं। इसी तरह सरकार भी विभिन्न पहलों एवं नीतियों के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्यरत रही है। मैं सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देना चाहूंगी।’’

रैली को रवाना करते हुए अंशुमन सिंघानिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज़ ने कहा, ‘‘जेके टायर लगातार चार वर्षांं से इस वीमेन्स ड्राइव के साथ जुड़ा हुआ है। हम तकरीबन एक दशक से महिला प्रतिभागियों को मोटरस्पोर्ट में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। ये देखकर अच्छा लगता है कि महिलाओं में मोटरस्पोर्ट के प्रति रूचि बढ़ रही है, और इस आयोजन के माध्यम से हम रचनात्मक तरीके से समाज कल्याण को बढ़ावा दे रहे हैं। हम सभी प्रतिभागियों को उनकी क्षमता के अनुसर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देते हैं, उनकी यह रैली रोमांच से भरपूर और उनके पूर्ण नियन्त्रण में रहे।’’

पद्मश्री, खेल रत्न एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपा मलिक ने कहा, ‘‘जेके टायर मेरे परिवार की तरह है और इस पहल से जुड़ते हुए मुझे बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। यह मुझे सिखाता है कि पहिए सभ्यता एवं टेक्नोलॉजी के विकास के साथ इतिहास के बदलावों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं चाहूंगी कि सभी प्रतिभागी इस पहल से प्रेरित हों और उत्साह के साथ इस अभियान में आगे बढ़ें।’’

 

रैली का आयोजन एफ,एम,एस,सी,आई (फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट क्लब्स ऑफ इंडिया) के तत्वावधान में क्लासिक टीएसडी (टाईम, स्पीड एवं डिस्टेन्स) फोर्मेट में किया गया। इस फोर्मेट के तहत कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंंस हो, वह नेविगेटर के साथ टीम बनाकर इस अभियान में शामिल हो सकता है। यह अपने ड्राइविंग एवं नेविगेशन कौशल का लाभ उठाने का अनूठा अवसर है, साथ ही इससे प्रतिभागियों को दिल्ली और जयपुर के बीच के खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों का आनंद उठाने का मौका भी मिलेगा। इस रैली से मिला अनुभव उन प्रतिभागियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा जो प्रोफेशनल मोटरस्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं।

जेके टायर वीमेन्स ड्राइव सिर्फ रैली से कहीं बढ़कर है; यह देश भर की महिला ड्राइवरों के लिए जश्न है जो समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समर्थन देना चाहती हैं जैसे ‘मानसिक स्वास्थ्य’ ‘रोड रेज बंद करना’ ‘नशीले पदार्थों का सेवन बंद करना’ और ‘तनाव दूर करना’ आदि। यह एक शक्तिशाली वक्तव्य है कि महिलाएं न सिर्फ रूढ़ीवादी अवधारणाओं को दूर कर रही हैं; बल्कि वे सड़कों पर नियन्त्रण बनाते हुए मोटरस्पोर्ट की दुनिया में अपनी पहचान भी बना रही हैं।

रैली का समापन जयपुर में होगा, जहां एक पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments