Saturday, March 15, 2025
HomeStateDelhi"आर्ट बीट्स" चित्रकला प्रदर्शनी 29 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2023 तक हौज़...

“आर्ट बीट्स” चित्रकला प्रदर्शनी 29 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2023 तक हौज़ खास विलेज मे आयोजित

“आर्ट बीट्स” चित्रकला प्रदर्शनी 29 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2023 तक हौज़ खास विलेज मे आयोजित

शुचि तिवारी @RajneetikTarkas.In

“आर्ट बीट्स” चित्रकला प्रदर्शनी 29 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2023 तक हौज़ खास विलेज, नयी दिल्ली मैं स्थित भारत की सुप्रसिद्ध तथा अग्रणी कला दीर्घा में स्थान प्राप्त ‘लोकयता आर्ट गैलरी’ में आयोजित की जा रही है जिसमे कि भारत के विभिन्न राज्यों के मंजे हुए और वरिष्ठ कलाकार और मूर्तिकार आ रहे हैं। यह प्रदर्शनी अपने आपमें आप में काफी अनूठी क्योंकि इसमें भारत के हर प्रदेश के लोग अपनी विशिष्ट चित्रकला के साथ भाग ले रहे हैं। इसमें से कई कलाकार अपने अपने राज्य के लोक कलाकृतियों को प्रस्तुत करने आ रहे हैं जिससे कि इस कला प्रदर्शनी को एक नया आयाम मिलेगा। यह कार्यक्रम वनकन्या आर्ट ग्रुप,आर्ट गैलेक्सी कोलकाता तथा कोवाई इंडियन इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर कोइम्बटोर के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।

इस चित्रकला प्रदर्शनी में कला की हर प्रकार की छटा देखने को मिलेगी इसमें समकालीन कला,आधुनिक कला, लोक कला, एब्स्ट्रैक्ट , मूर्तिकला तथा सिरेमिक कला सम्मिलित होंगे। इसमें विभिन्न परिवेशों से आने वाले कलाकार अपने प्रान्त की तथा परिपाटी तथा दृष्टिकोण भी ले कर आयेंगे। इसमें भाग लेने वाले कलाकारों में से हैं सिक्किम से सागर सुब्बा, पारसमणि राइ,चुंग चुंग भुटिया, यह अपने साथ सिक्किम की प्रसिद्ध थांग्का लोककला अपने साथ लेरहे हैं जिसमे की बौद्ध धर्म तथा उनके प्रवर्तकों सम्बंधित चित्र उकेरे।

झारखण्ड से आशीष ठाकुर,और छत्तीसगढ़ से राहुल दत्ता अपने साथ यथार्थवादी और पारम्परिक चित्र ला रहे है। कर्णाटक से रक्षा रंगनाथ सामयिक कला , राजस्थान से मोनिका मोनिका शर्मा और नरेन्द्र कुमावत सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करते हुये चित्र ला रहे हैं। महाराष्ट्र से जीतेन्द्र दीविते, सोनू गुप्ता और विश्व साहनी आ रहे हैं जो अपने साथ डॉट पेंटिंग, अध्यात्म तथा मानवीय संवेदनाओं को इंगित करती चित्रकला ला रहे हैं। पश्चिम बंगाल से सुप्रसिद्ध गुरु शेखर रंजन दत्ता अपने शिष्यों प्रीतम बसक तथा सोनालिका पॉल के साथ भाग ले रहे हैं। पश्चिम बंगाल से आने वाले अन्य कलाकार हैं मृगांक मंडल, अविजित चटर्जी, नीलकांत मंडल दुलाल सरकार, रीतिशा बिस्वास, सरबरी रॉय तथा देबाशीष मैती।यह अपने साथ एक अद्वितीय कला झाँकी ला रहे हैं जो कि दिल्ली के कला प्रेमियों के लिये पहली बार उनके समक्ष आएगी।

सिरेमिक आर्ट को लेकर आपके सामने आ रही हैं अनुश्री गुप्ता और गायत्री माथुर तथा मूर्तिकला के साथ आ रहे हैं प्रतिष्ठित मूर्तिकार आशीष बोस। दक्षिण भारत के मन्दिरों की वास्तुकला को अपने चित्रों के माध्यम आपके सामने ला रहे हैं केदारम विश्वनाथन। मधु धीर, पलक मोदी और महाश्वेता बिस्वास आधुनिक कला की झाँकी अपने चित्रों के माध्यमसे दर्शकों के लिए ला रहे हैं। रश्मि करण और रजनी वोहरा अल्कोहल पेंट की चित्रकला ,डॉ कविता श्रीवास्तव तथा निरुपा सिंह मधुबनी लोक और प्रीती गोयल केरल आर्ट के साथ आ रही हैं।

अन्य कलकारों में निशि टंडन, सम्पदा पाठक, परिणीता, रेखा परिहार , रेनू उमराओ, प्रश्ना कुमार, संग्रीला कुमार अपनी सामयिक और पारम्परिक कलाओं के साथ भाग ले रहे हैं। इति जैन और मनीषा दास अपने प्राकृतिक परिदृश्यों के साथ भाग लेरहे हैं। इस शो की क्यूरेटर हैं डॉ गौरी श्रीवास्तव जो कि पिछले 7 सालों से इस क्षेत्र में हैं तथा कला समीक्षक भी हैं। अन्य आयोजकों में मनीषा दास तथा श्री वी.पी.वी. युगमूर्ति।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments