आज दिल्ली के पपरावत गांव में प्रधान श्री जयराम जी की 3 वी पुण्य तिथि पर परिवार के द्वारा सुबह हवन यज्ञ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली और देश भर से उमड़े जनसैलाब ने उन्हें नम आंखों से याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। आपको बता दें कि जयराम प्रधान जी आजीवन गांव देहात के मुद्दों और समाज सेवा से जुड़े कार्यों में समर्पित रहे। लगातार 45 वर्षों तक वह उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम 360 के साथ जुड़े रहे। लोग उन्हें उनकी विनम्रता, व्यवहार कुशलता और सब के दुख सुख में खड़े रहने के लिए हमेशा याद करते हैं। उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों को अपना आदर्श मानते हैं। इसके साथ-साथ वह बहुत बड़े दानी भी थे चाहे नजफगढ़ में यादव भवन का निर्माण करवाने की बात हो या वृंदावन में यादव भवन के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान था
इस अवसर पर पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि प्रधान जी हमेशा ही स्वयं को समाज की सेवा में समर्पित किया और गांव देहात से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहे। उन्होंने हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। उन्होंने लगातार पूर्व में पालम 360 के प्रधान रहे चौधरी रिजक राम जी एवं चौधरी रामकरण जी के साथ भी कार्य किया उम्मीद करते हैं कि भाई राजवीर यादव जी भी ऐसे ही समाज की सेवा करते रहेंगे।
इस दौरान जयराम प्रधान जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि देने वालों में पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा , पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, राजवीर यादव पूर्व निगम पार्षद,पूर्व विधायक राजेश गहलोत, कमल सिंह यादव,सुरेहडा18 के प्रधान राव त्रिभुवन, देवेंद्र यादव ,लाडो सराय 96 के प्रधान चौधरी नरेश, सहित कई नेता, सांसद, विधायक, निगम पार्षद और देश भर के खापों के प्रमुख प्रतिनिधि व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रधान जी को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों को स्मरण किया।