भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, महिला मोर्चा श्रीमती सुचित्रा पाठक कक्कड़, उत्तर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा श्रीमती प्रज्ञा पाठक एवम् डाक्टर स्वरलिपि जी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश मंत्री श्री अमल खटीक जी ,विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिला प्रभारी तथा भाजपा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री मनीष शर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री रामनिवास यादव जिला ने करी।भाषण प्रतियोगिता का अद्भुत संचालन भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा ने किया।
भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती मनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा “भाजयुमो अटल डिबेट क्लब” का शुभारंभ करेगा।
जनमानस से संवाद करने के लिए अटल जी की अविश्वसनीय वाकपटुता देश के लिए एक प्रेरणा स्रोत रही है और भारतीय जनता युवा मोर्चा “अटल डिबेटिंग क्लब” के माध्यम से उनका सम्मान करने का प्रयास करेगा।।
भाषण प्रतियोगिता आज दिनांक 27 दिसंबर को नोएडा में डीएमई ( दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन) कॉलेज सेक्टर 62 में आयोजित की गई।प्रतियोगिता में अधिकतर प्रतिभागियों ने डिजिटलाइजेशन विषय पर ही अपना व्यक्तित्व दिया जिससे यह स्पष्ट होता है कि आज का युवा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया अभियान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।युवाओं में मोदी जी के लिए और मोदी जी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए अप्रतिम उत्साह दिखाई दिया।।भाषण प्रतियोगिता में अनेक अवसरों पर सभागार भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो उठा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशुल जैन , द्वितीय स्थान कुणाल अत्री तथा तृतीय स्थान पर निशु जोगी और तब्या इकरम ने प्राप्त किया। प्रतियोगियों को वरीयता के अनुसार विजेता घोषित किया गया।
18 से 35 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इस भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता था।प्रतियोगिता में केवल व्यक्तिगत भागीदारी ही स्वीकार की गई।
उम्मीदवारों का मूल्यांकन कुल 50 अंकों के आधार पर किया गया।प्रतिभागियों को 4 विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए:
1)श्री नरेंद्र मोदी जी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेंस पर जोर देता है
2) भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।
3) समय की मांग: मुफ्त खोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरण।
4) श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को निम्नलिखित पुरस्कार मिले:
सहभागिता प्रमाण पत्र, भाजयुमो सुशासन यात्रा के लिए नामांकन, भाजयुमो उन्नत प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का अवसर, देशभर में भाजयुमो आयोजनों में बोलने का निमंत्रण, भाजयुमो द्वारा विश्वविद्यालय परिचर्चा में बोलने का निमंत्रण, स्थानीय चुनाव प्रचार में बोलने का अवसर, अटल डिबेटिंग क्लब की सदस्यता।।
कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री मोहित शर्मा, अनुज प्रधान, जिला उपाध्यक्ष विपुल शर्मा, नवीन मिश्रा, नरेंद्र जोगी, सत्यम सिंह, संजय चौधरी, श्रीमती साधना शर्मा, विपिन कुमार,कपिल धारीवाल, विपिन भाटी, सूर्य शर्मा, मोनू जोगी,सुशील कुमार, दीपक शर्मा ,विक्की इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।