राजनीतिक तरकस ब्यूरो; दिल्ली पंचायत संघ दिल्ली प्रदेश ने दिल्ली नगर निगम में मेयर, उप मेयर,4 स्टैडिंग कमिटी के चुनाव में दिल्ली देहात के किसी भी पार्षद का नाम तय नहीं किया है आम आदमी पार्टी ने। इससे लगता है कि शहरीकृत व ग्रामीण गांवों की आवाज निगम सदन में कोई उठना नहीं चाहता ।
दिल्ली पंचायत संघ दोनों पार्टियों आम आदमी पार्टी ओर भारतीय जनता पार्टी जो कि दिल्ली में मुख्य पार्टी है से मांग करता है कि दिल्ली देहातके पार्षदो को निगम सदन में मुख्य पदों पर नियुक्ति करायें ताकि दिल्ली के गांवों के मुद्दों का समाधान हो सके ।पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा है कि अगर दोनों पार्टियों इस पर विचार नहीं करेगी तो दिल्ली देहात विरोधी समझा जाएगा ।ओर गांवों को निगम के टैक्सो से ,भवन उप नियम से बहार व गांवों को व्यवसायिक श्रेणी में नहीं किया तो हम आंदोलन करेंगे अपनी सभी 18सूत्री मांगो को लेकर ।