Sunday, December 22, 2024
HomeBusinessPress releaseसांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली में खेले गये किक्रेट, वॉलीबॉल...

सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली में खेले गये किक्रेट, वॉलीबॉल और खो-खो टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले

 

तरकस ब्यूरो (नई दिल्ली)  आज दक्षिणी दिल्‍ली सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दक्षिणी दिल्‍ली लोक सभा की सभी विधान सभाओं में 18 दिसम्बर से शुरू हुए क्रिकेट,वॉलीबॉल और खो-खो टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले महरौली-बदरपुर रोड़ स्थित तुगलकाबाद ग्राऊण्ड में खेले गए। इस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर दिल्‍ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्‍ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने ग्रामीण क्षेत्र से खेल स्पर्धा देखने आए बुजुर्गों व गणमान्य लोगों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले देखे गए जहाँ खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का पूर्ण उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। जिसमें क्रिकेट फाइनल मैच संगम विहार से कप्तान मोन्टी की टीम ने जीता।

 

सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली में खेले गये किक्रेट, वॉलीबॉल और खो-खो टू्ामेन्ट के फाइनल मुकाबले

इसी प्रकार वॉलीबॉल शूटिंग फाइनल मैच देवली वार्ड से कप्तानहंसराज की टीम ने जीता जिसमें दूसरे स्थान पर लाड़ो सराय वार्ड से कप्तान विशाल की टीम व तीसरे स्थान पर महिपालपुर वार्ड से कप्तान सागर की टीम रही। वॉलीबॉल स्मैश फाइनल खानपुर वार्ड से कप्तान राहुल की टीम ने जीता जिसमें दूसरे स्थान पर कप्तान अंकित की टीम रही व तीसरे स्थान पर मीठापुर वार्ड से कप्तान खालिद अली की टीम रही।

सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली में खेले गये किक्रेट, वॉलीबॉल और खो-खो टू्ामेन्ट के फाइनल मुकाबले

 

खो-खो फाइनल मुकाबला पालम वार्ड की टीम ने जीता जिसमें दूसरे स्थान पर प्रहलाद पुरवार्ड की टीम रही, तीसरे स्थान पर बदरपुर वार्ड और चौथे स्थान पर राजनगर वार्ड की टीम रही। जिसके बाद उपराज्यपाल विनय सक्सेना एवं डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली द्वारा विजयी क्रिकेट प्रथम टीम को 21000 रू, द्वितीय को 15000 रू, तृतीय को 11000 रू, वॉलीबॉल शूटिंग प्रथम आने वाली टीम को 11000, द्वितीय को 7100, तृतीय टीम को 5100 रू, वॉलीबॉल स्मैश प्रथम टीम को 11000, द्वितीय को 7100, तृतीय टीम को 5100 रू| खो-खो प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 11000, द्वितीय को 7100, तृतीय टीम को 5100 और चौथा स्थान पाने वाली टीम को 5100 रू, की इनाम राशि के चैक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

 

 

इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दक्षिणी दिल्‍ली क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में छिपी प्रतिभाएं निखरेंगीं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम उन गरीब कमजोर वर्ग व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मंच प्रदान करता है जो युवा खेलों में रूचि रखते हैं परन्तु आर्थिक कारणों से खेलों में अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित नहीं कर पाते। इस संदर्भ में बिधूड़ी ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले वर्ष फरवरी माह में महिला सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा जिसमें कबड्डी की दोनों टीमें भाग लेंगी। इसके बाद अप्रैल माह में महिला वर्ग खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समय-समय पर दक्षिणी दिल्‍ली क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन द्वारा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी, जिन युवाओं की खेल में रूचि है यह उनके लिए अच्छे अवसर हैं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments