Monday, July 28, 2025
HomeStateDelhiदेश में 5 करोड़ नए सदस्य बनाएगी आरपीआई :रामदास अठावले

देश में 5 करोड़ नए सदस्य बनाएगी आरपीआई :रामदास अठावले

  1. कन्याकुमारी में बाबासाहेब आंबेडकर की भव्य प्रतिमा व स्मारक की मांग
  2. भूमिहीन परिवारों को 5 एकड़ जमीन का पट्टा देने के लिए सौंपा जाएगा ज्ञापन

नई दिल्ली (तरकस ब्यूरो) : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी वर्ष 2023 में व्यापक सदस्यता अभियान चलाकर आरपीआई के 5 करोड़ नए सदस्य बनाए जाएंगे| आठवले ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की भूमिहीन परिवारों को 5 एकड़ जमीन दिए जाने की मांग को लेकर देश के सभी राज्यों की पार्टी यूनिट को अपने राज्य के मुख्यमंत्री को शीघ्र ही मांग पत्र भी सौंपने का काम करेगी|

श्री आठवले ने कहा कि प्रमोशन में रिजर्वेशन का कानून केंद्र सरकार को शीघ्र बनाना चाहिए ऐसी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की मांग है| आरबीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आठवले ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबासाहेब के आदर्शों और विचारों को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं और वर्तमान केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में बाबा साहब के स्मारक 26 अलीपुर रोड डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ रोड मुंबई में इदु मिल में विशाल प्रतिमा एवं स्मारक तथा लंदन में स्मारक बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया है| उन्होंने कहा कि आरपीआई मांग करती है कि कन्याकुमारी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की स्मृति में विशाल प्रतिमा और भव्य स्मारक का निर्माण किया जाए|

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गई विवादित टिप्पणी पर आर पी आई (आ) कड़ा विरोध करती है|
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री अविनाश महातेकर सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, समस्त राज्यों के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments