ड्राइवर एसोसिएशन का ओला उबर के दाम बढ़ाने एवं सरकार द्वारा किराया निर्धारित करने को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन
नई दिल्ली (तरकस ब्यूरो): दिल्ली चालक एसोसिएशन द्वारा ओला उबेर की किराए बढ़ाने व केंद्रीय परिवहन मंत्रालय भारत सरकार से किराया निर्धारित करने की मांग को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया
एसोसिएशन द्वारा सरकार को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि भारत में विदेशी कंपनियों ने जो कारोबार शुरू किया है उसमें पॉइंट टू पॉइंट कुछ कमियां है जिसके बारे में कोई सुनवाई नहीं है पेट्रोल और सीएनजी के दाम बढ़ गए लेकिन कंपनियों ने किराया नहीं बढ़ाया और कमीशन भी मनमाना ले रहे हैं साथ में ही सफेद प्लेट वाली गाड़ियां चलवा रही हैं यह कंपनियां अवैध हैं।
सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने सरकार से इस विषय पर संज्ञान लेने की अपील की