Sunday, December 22, 2024
HomeStateChhattisgarhजमीन विवाद में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

जमीन विवाद में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज दिनदहाड़े कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कांग्रेस नेता कार से जा रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें रोका और घेरकर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि संजू को पांच गोलियां लगी हैं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। सूचना मिलने पर एसएसपी पारुल माथुर सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। मामला सकरी थाना क्ष्रेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस का पूर्व जिला महामंत्री संजू त्रिपाठी अपने तावाताल गांव के फार्म हाऊस से लौटकर बिलासपुर के कुदुदंड इलाके में स्थित अपने घर जा रहा था। वो अभी बिलासपुर-मुंगेली रोड पर सकरी बाईपास के पास पहुंचा था। इसी दौरान 2 कार में कुछ बदमाश पहुंचे और स्पीड ब्रेकर के कारण धीमी हुई कार पर ताबड़तोड़ फायर किए। संजू गाड़ी चला रहा था यह हमलावर जानते थे, इसलिए उन्होंने ड्राइविंग सीट की ओर की खिड़की से सीधे संजू के सिर पर फायर किए। कार की दूसरी ओर की विंडो के शीशे भी टूटे हुए हैं, लिहाजा लग रहा है कि फायरिंग दोनों तरफ से की गई थी। 6 से अधिक फायर किए जाने की बात सामने आ रही है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिविल लाइन क्षेत्र के कुदुदंड में रहने वाले संजू उर्फ प्राणनाथ त्रिपाठी के खिलाफ बिलासपुर के अलावा मध्य प्रदेश के अलग-अलग थानों में हत्या, लूटपाट समेत 27 मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि बुधवार को वह अपने फार्म हाउस से कार से लौट रहा था तभी शाम करीब 4:15 बजे सकरी ओवरब्रिज के पास पीछे से आईं दो कार में सवार अज्ञात लोगों ने उस पर दोनों ओर से ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चला दीं। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आरोपित इसका फायदा उठाकर भाग निकले। संजू के सिर पर तीन, पीठ पर दो और पसली के पास एक गोली लगी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर आइजी बीएन मीणा, एसपी पारल माथुर, एएसपी सिटी राजेंद्र कुमार जायसवाल आदि मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रोफेशनल शूटर्स ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments