बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे हैं। वहां विपक्ष की बुलाई गई रैली में पहुंचे इन लोगों ने शेख हसीना से इस्तीफे की मांग की है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने फिर से चुनाव कराने की मांग को लेकर एक रैली का आय़ोजन किया था। जो ढाका के गोलापबाग मैदान में हुई। इल रैली में लोगों ने जमकर ‘शेख हसीना वोट चोर है’ के नारे लगाए। बताया जा रहा है की विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के मुख्यालय पर सुरक्षा बलों के धावा बोलने के बाद राजधानी में तनाव बढ़ गया था, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हो गए थे। आज बीएनपी के एक अधिकारी ने दावा किया कि आज की रैली में लगभग 200,000 लोग सुबह-सुबह शामिल हुए थे।
बांग्लादेश की संसद को ‘जातियो संगसद’ या हाउस ऑफ द नेशन कहा जाता है। इसकी नई बिल्डिंग 15 फरवरी 1982 में तैयार हुई। यह 200 एकड़ में बनी है। संसद में कुल 350 सीटें हैं और इनमें से 50 महिलाओं के लिए रिजर्व हैं। दुनिया में बांग्लादेश ही एकमात्र ऐसा मुस्लिम मेजॉरिटी नेशन है, जिसने अपनी संसद में खासतौर पर महिलाओं के लिए सीटें रिजर्व रखी हैं। फिलहाल, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग है। इसके पास 302 सीटें हैं। इसके बाद हुसैन इरशाद की जातिया पार्टी है। इसके पास 26 सीटें हैं। खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के पास इस वक्त महज 7 सांसद ही हैं। संसद का कार्यकाल भारत की तरह ही पांच साल का होता है। इमरजेंसी में इसे बढ़ाया भी जा सकता है