Thursday, March 13, 2025
HomeStateUttarpradeshकानपुर में सीएम योगी की बदमाशों को चेतावनी, कहा- बहन-बेटी को छेड़ने...

कानपुर में सीएम योगी की बदमाशों को चेतावनी, कहा- बहन-बेटी को छेड़ने वाले को बीच चौराहे पर ठोक देंगे

कानपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 388 करोड़ रुपए की 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कानपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कानपुर समेत प्रदेश के विकास की प्रतिबद्धता के लिए काम कर रही है। वह नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कालेज के मैदान में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उद्यमियों के शहर में उन्होंने बताया कि कानपुर और झांसी के बीच औद्योगिक विकास के लिए 8,000 करोड़ रुपये से लैंड बैंक बनाया जाएगा। इस मौके पर उद्यमियों, व्यापारियों, डाक्टरों व शिक्षकों ने उनका सम्मान किया। सीएम योगी ने कहा- कानपुर भारत के रक्षा क्षेत्र की मजबूती का आधार बन रहा है। देश का दूसरा सबसे बड़ा डिफेंस कारीडोर कानपुर को बना रहे हैं। कानपुर-झांसी के बीच औद्योगिक विकास को देश का सबसे बड़ा लैंड बैंक बना रहे हैं। इसके लिए 8000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। कानपुर में गंगा काफी साफ हो गईं, यहां सबसे प्रदूषित जल होता था। जाजमऊ में एक भी जलीय जीव नहीं बचा था, अब धारा में जलीय जीवन है। कानपुर का गंगा सफाई का माडल प्रयागराज में लागू किया जा रहा है।

बदमाश इस चौराहे पर अपराध करेगा, तो अगले चौराहे पर हो जाएगा ढेर: सीएम योगी

अब अराजक तत्व किसी एक चौराहे पर छेड़छाड़ और अगले चौराहा पर डकैती या लूट नहीं कर सकता। सीसी कैमरों की मदद से पुलिस उसे पहचान लेगी और अगले चौराहा पर पहुंचने से पहले ही ढेर कर चुकी होगी। अब कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने का साहस नहीं कर पाएगा। प्रदेश में निकाय चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल इंजन से आगे बढ़ते हुए ट्रिपल इंजन सरकार की बात कही। कानपुर के विकास का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह विकास इसलिए संभव हो सका क्योंकि ट्रिपल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार को तीन गुणा करती दिख रही है। यहां हर न सेक्टर में कुछ ना कुछ नया करने का कार्य हुआ है। विकास के लिए स्थानीय स्तर पर भाजपा का होल्ड है। राज्य स्तर की योजनाओं को लाने के लिए राज्य में भी भाजपा की सरकार है। केंद्रीय योजनाओं के लिए भी केंद्र की सरकार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments