Sunday, December 22, 2024
HomeStateMadhyapradeshउज्जैन के कार्तिक मेले युवक की हत्या, हिंदूवादी संगठन के भरी बवाल...

उज्जैन के कार्तिक मेले युवक की हत्या, हिंदूवादी संगठन के भरी बवाल के बाद मेला समाप्त करने का आदेश

कार्तिक मेले में एक हिन्दू युवक की हत्या के बाद आज धरना-प्रदर्शन, बवाल और तोड़फोड़ हुआ। हंगामे के बाद भारी पुलिस बल मेला परिसर में तैनात कर दिया गया। दरअसल मंगलवार रात कार्तिक मेले में दीपू की बदमाशों ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी। युवक ने बहन के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध किया था। इस पूरी घटना से नाराज हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आज दोपहर कार्तिक मेला परिसर में प्रदर्शन किया। मेले में जमकर तोड़फोड़ भी की गई। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेला खत्म करने की मांग उठाई। महाकाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। नगर निगम ने कार्तिक मेला की अंतिम तारीख 6 दिसंबर घोषित की थी। एडीएम संतोष टैगोर ने मेला अधिकृत रूप से समाप्त करने के निर्देश जारी कर दिए।

मिली जानकरी के अनुसार परिवार के सुरेश सोनगरा ने बताया कि दीपू बुधवारिया में रुका था और मंगलवार को मेला देखने के बाद उसे हमारे यहां आना था। मेले में कुछ लड़के परिवार की लड़की को छेड़ रहे थे। वे झूलेवाले के कर्मचारी ही लग रहे थे, जिन्होंने झगड़ा किया। मेले की चौकी के पुलिसकर्मी घटना की सूचना देने पर वहां आए, हमसे कहा- थाने चलो रिपोर्ट लिखाना। इस बीच लड़कों ने दीपू को घेरकर उसकी हत्या कर दी। जब हम लोग थाने पर पुलिस को घटना की जानकारी दे रहे थे, उसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने मोबाइल पर फोटो दिखाते हुए हमसे पूछा कि ये कौन है तो हमने बताया कि ये तो हमारा दीपू है।

परिवार के सुरेश सोनगरा ने बताया कि दीपू बुधवारिया में रुका था और मंगलवार को मेला देखने के बाद उसे हमारे यहां आना था। मेले में कुछ लड़के परिवार की लड़की को छेड़ रहे थे। वे झूलेवाले के कर्मचारी ही लग रहे थे, जिन्होंने झगड़ा किया। मेले की चौकी के पुलिसकर्मी घटना की सूचना देने पर वहां आए, हमसे कहा- थाने चलो रिपोर्ट लिखाना। इस बीच लड़कों ने दीपू को घेरकर उसकी हत्या कर दी। जब हम लोग थाने पर पुलिस को घटना की जानकारी दे रहे थे, उसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने मोबाइल पर फोटो दिखाते हुए हमसे पूछा कि ये कौन है तो हमने बताया कि ये तो हमारा दीपू है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments