दिल्ली के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में मंगलवार शाम आग लग गई। दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल या हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शाम छह बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 11 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। दिल्ली फायर सर्विस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस आग से फिलहाल कोई हताहत की सूचना नहीं है। हालांकि, हालातों पर फायर सर्विस के अधिकारी नजर बनाए हुए है। फायर सर्विस की ओर से बताया गया है कि आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं लग पाया है। लेकिन शुरुआती जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी दिल्ली के बाजारों में भीषण आग लगी थी। चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी आग कई दिनों तक नहीं बुझाई जा सकी थी। इस आग को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी हालातों को जायजा लिया था। उपराज्यपाल ने भागरीथ पैलेस में लगी आग को लेकर एक टीम भी गठित की थी, जिसे अपनी रिपोर्ट 30 दिनों में दायर करनी है। इसके अलावा LG ने दिल्ली के संकरी गलियों में बनी इमारतों में आग से बचाव से संबंधित जवाब तलब किए गए है।