Sunday, December 22, 2024
HomeStateUttarakhandउत्तराखंड के जोशीमठ में 500 फ़ीट गहरी खाई में गिरी कार, अब...

उत्तराखंड के जोशीमठ में 500 फ़ीट गहरी खाई में गिरी कार, अब तक 12 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले के उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। आज शाम पल्ला गांव के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। खाई इतनी गहरी थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने बताया कि “उत्तराखंड के चमोली जिले में दुमक रोड पर पल्ला जाखोल गांव में एक वाहन के 500-700 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। टाटा सूमो कार में 12 लोग सवार थे। सब मर चुके हैं। हमने वाहन और उसके आसपास के इलाकों की सघन तलाशी ली है। एसडीआरएफ की मीडिया प्रभारी ललिता नेगी ने कहा, हमारी टीम शवों को खाई से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।”

अधिकारियों के मुताबिक, वाहन जोशीमठ से किमाना गांव की ओर जा रहा था। सूचना मिलने पर जोशीमठ चौकी से एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई। पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की एक अन्य टीम को भी तुरंत दुर्घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए हैं। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर हैं। ज‍िस स्‍थल पर वाहन अन‍ियंत्र‍ित होकर खाई में समाया वहां सड़क खस्‍ताहाल थी। पर‍िवहन व‍िभाग ने इस मार्ग पर अभी वाहनों के संचालन की अनुम‍त‍ि नहीं दी है। इसका कुछ ह‍िस्‍सा न‍िर्माणाधी है। यह वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त होने से पहले चेक पोस्‍ट से होकर गुजरा लेक‍िन कहीं पर भी उसे नहीं रोका गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments