Tuesday, July 29, 2025
HomeBreaking Newsश्रद्धा हत्याकांड में आफताब को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी...

श्रद्धा हत्याकांड में आफताब को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर दिया है। 28 साल के आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए थे। आज आफताब आमिन पूनावाला को साकेत कोर्ट ने पांच दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस बीच उससे मामले को लेकर पूछताछ होगी। इससे पहले भी गिरफ्तारी के तुरंत बाद आफताब को पुलिस हिरासत में भेजा गया था, लेकिन आज उसकी रिमांड पूरी हो चुकी थी, जिसे ध्यान में रखते हुए उसे साकेत कोर्ट में पेश कर हिरासत बढ़ाने की मांग की गई। साकेत कोर्ट में सुनवाई के दौरान लगभग सौ वकीलों ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ नारेबाजी की। वकील आरोपी आफताब को फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी आफताब को जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाया जाएगा। कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी। कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने की मांग को भी मंजूरी प्रदान कर दी। जिस तरह से आफताब  के बारे में बताया जा रहा है कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए पुलिस आगे भी कस्टडी की मांग कर सकती है।

आपको बता दे की आफताब शादी का झांसा देकर कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला सहकर्मी श्रद्धा को मुम्बई से दिल्ली लेकर आ गया। जब श्रद्धा ने शादी का दबाव बनाया तो आफताब ने हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिए। फिर उन्हें दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों में फेंक दिया। घटना के करीब पांच महीने बाद वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 59 वर्षीय विकास मदान वाकर ने आठ नम्वबर को अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं। पीड़ित की 26 वर्षीय बेटी श्रद्धा वाकर मुम्बई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कम्पनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन से हुई। जल्द ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। जब परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद श्रद्धा और आफताब ने अचानक मुम्बई को छोड़ दिया और दिल्ली आ गए। जहा दोनों महरौली के छतरपुर इलाके में रहते थे। मामला जब दिल्ली पुलिस के पास पंहुचा तो पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से आफताब को शनिवार को ढूंढ निकाला। आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर अक्सर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी। इसी पर दोनों में विवाद होता रहता था, इसलिए 18 मई को झगड़ा हुआ तो उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को चापड़ से कई टुकड़ों में बांटा और अलग-अलग भागों में फेंक दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments