Sunday, December 22, 2024
HomeStateUttarakhandउत्तराखंड में स्कूल बस पलटने से एक छात्रा और शिक्षिका की मौत,...

उत्तराखंड में स्कूल बस पलटने से एक छात्रा और शिक्षिका की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में आज शाम एक दर्दनाक और बड़ा हादसा हुआ। एक स्कूल बस सड़क पर पलट गई। हादसे में एक छात्रा और एक स्टाफ सदस्य की मौत हो गई। बताया जा रहा है की इस बस में सात शिक्षक समेत 58 लोग सवार थे। चिल्ड्रंस डे पर नानकमत्ता से घूमकर लौटते समय बस की एक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस सड़क पर पलट गई। इस दौरान बस में सवार छात्रा ज्योत्सना निवासी वार्ड नंबर 2 आजाद नगर सुभाष कॉलोनी किच्छा और शिक्षिका लता गंगवार की मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे में मौके पर ही छात्रा और एक स्टाफ की मौत हो गई। बस से निकाल कर घायल बच्चों को लोगों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में चौकी थाने से पुलिस कर्मी और एंबुलसें भी मौके पर पहुंच गई। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सितारगंज अस्पताल में बच्चाें को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

सीएम धामी ने घटना पर शोक जताया

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने इस घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, नयागांव भट्टे में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की अत्यंत पीड़ादायक सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।’ सीएम धामी ने मृतकों के परिवार को दो लाख रूपये की सहायता राशि देने के साथ ही सभी घायलों का सरकार की ओर से निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच कें भी निर्देश दिये हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments