साइबर सिटी पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है
राजनीतिक तरकश, गुरुग्राम ,सतीश भारद्वाज: साइबर सिटी में रविवार सुबह ही एक सोते हुए युवक की गोलियों से भूनने के बाद हुई हत्या के मामले में दुखद समाचार से सनसनी फैल गई है वही क्षेत्र में पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश जबरदस्त भड़क रहा है। सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए के प्रधान भीम सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव डुणडाहेडा का रहने वाला युवक डी यादव अपने निर्माणाधीन मकान सैक्टर 22 में सोया हुआ था रात करीब 2:00 बजे के आसपास कुछ अज्ञात बंदूकधारी हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियों से सोते हुए को भुन दिया जिससे तत्काल ही उसकी मृत्यु हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अकाउंट में डालने का रहने वाला युवक मृतक डी यादव अपने निर्माणाधीन मकान में सोया हुआ था क्योंकि जो मजदूर काम कर रहे थे वह छठ पूजा के लिए अपने गांव गए हुए थे रात में एक कार में आए कुछ हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर उसको मौके पर ही ढेर कर दिया भाई घटना की सूचना पाते ही थाना पालम विहार पुलिस सहित शहर की हर जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई है जिसमें पुलिस के कई आला अधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस हमलावर को पकड़ नहीं लेती तब तक हम मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देंगे। क्षेत्रवासियों में थाना पालम विहार पुलिस पर भी उंगली उठाते हुए कहा कि थाना पालम विहार पुलिस किसी भी पीड़ित के साथ नहीं है उनके क्षेत्र में रात में इतनी बड़ी घटना हो जाती है और वह अभी तक मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही है। जब इस बारे में एक पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि मृतक परिवार की तरफ से शिकायत मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी। बता देगी साइबर सिटी का थाना पालम विहार काफी समय से विवादों में रहा है। स्थानीय के अंतर्गत आने वाला एमसीजी के वार्ड 3 काफी समय से अतिसंवेदनशील बनता जा रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है लोगों ने आशंका जताई है कि थाना पालम विहार क्षेत्र में कभी भी भयानक हादसे हो सकते हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों और पुलिस में कहासुनी होती रही।