Tuesday, July 29, 2025
HomeBreaking Newsयूपी के बांदा में प्राइवेट बस खाई में गिरी, कई यात्री घायल

यूपी के बांदा में प्राइवेट बस खाई में गिरी, कई यात्री घायल

यूपी के बांदा में आज शाम प्राइवेट बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, करीब दर्जन भर लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बांदा जिले में सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के गांव वाले बचाने के लिए दौड़े। बताया जाता है कि, दुर्घटनाग्रस्त बस में 25 यात्री सवार थे। इनमें 13 घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। लगभग शाम 5 बजे अतर्रा से ओरन कमासिन की ओर जा रही प्राइवेट यात्री बस यूपी 90 ई 9072 जैसे ही ओरन रोड पर नगवारा गांव के समीप पहुंची तभी असंतुलित होकर पलट कर खाई में गिर गई। बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों ने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया। तब तक गांव वालों की नजर इस दुर्घटना पर पड़ी। तभी ग्रामीणों ने दौड़ कर बस के आगे का शीशा तोड़कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि आज एक प्राइवेट बस कमासिन की तरफ जा रही थी। जो संतुलन बिगड़ने से पलट गई। इसमें 25 यात्री सवार थे। इनमें से 13 यात्री घायल हुए हैं जिनमें एक महिला यात्री की हालत नाजुक है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य सभी यात्रियों का अतर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। इस बीच खबर है कि बस के नीचे किसी यात्री के दबे होने की आशंका से क्रेन को बुलाकर बस को सीधा किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments