Sunday, July 27, 2025
HomeSportsक्रिकेट के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में होगा धोनी का जलवा

क्रिकेट के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में होगा धोनी का जलवा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एमएस महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया में खास मुकाम हासिल करने के बाद अब फिल्मी जगत में एंट्री कर चुके हैं। बताया जा रह है कि महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट एक तमिल फीचर फिल्म का निर्माण करने वाला है और ये फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है। एमएस धोनी के प्रोडक्शन हाउस ने दिवाली के मौके पर एक प्रेस नोट साझा कर बताया कि धोनी प्रोडक्शन तमिल में अपनी पहली फैमिली ड्रामा फीचर फिल्म का निर्माण करने वाला है। फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही मेकर्स द्वारा इस फैमिली ड्रामा फिल्म के कास्ट और क्रू की घोषणा की जाएगी। ये तमिल फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म को रमेश थमिलमनी निर्देशित करेंगे, जो अथर्व-द ओरिजिन नाम का एक ग्राफिक नॉवेल भी लिख चुके हैं। फिलहाल यह फिल्म अपने शुरुआती दौर में है और जल्द ही इसकी कास्ट और क्रू की घोषणा की जाएगी। इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर ने बताया, ‘जब मैंने साक्षी द्वारा लिखी गए कॉन्सेप्ट को पढ़ा तो यह मुझे बहुत खास लगा। यह कॉन्सेप्ट ताजा था और इसमें एक पारिवारिक मनोरंजक बनने की पूरी क्षमता थी।’ बता दें कि तमिल के अलावा, धोनी एंटरटेनमेंट कई फिल्म निर्माताओं और पटकथा लेखकों के साथ साइंस फिक्शन, क्राइम ड्रामा, कॉमेडी, सस्पेंस थ्रिलर, समेत कई शैलियों में रोमांचक और अच्छा कंटेंट बनाने के लिए बातचीत कर रहा है। हाल ही में कंपनी की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि धोनी एंटरटेनमेंट जल्द ही तमिल में अपनी पहली फिल्म का निर्माण करने जा रहा है। इसका कॉन्सेप्ट साक्षी सिंह ने तैयार किया है। यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होगी। विज्ञप्ति में फिल्म के निर्देशक के बारे में भी जानकारी दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments