भारतीय क्रिकेट टीम ने छोटी दिवाली के दिन पाकिस्तान को परास्त कर दिया। छोटी दीपावली वाले दिन विराट कोहली के बल्ले से जमकर आतिशबाजी देखने को मिली। विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी दम पर मैच को पलटा और पाकिस्तान के जबड़े से जीत खींच ली है। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर यह मैच जीता। भारत के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही और मैच के बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गोद में उठाकर पिच पर घुमा दिया भारतीय टीम को आखिरी 5 ओवर में 60 रन चाहिए थे। हार्दिक पंड्या और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद रहे। 31 रन पर टीम इंडिया के 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 113 रन जोड़े और भारत को इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई। इसी के साथ भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में एक साल के भीतर अपना बदला भी पूरा कर लिया। दरअसल, 24 अक्टूबर 2021 को दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था और पाकिस्तान की टीम को जीत मिली थी। अब 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के ही मैच में पाकिस्तान को धूल चटाकर हिसाब बराबर कर दिया। एशिया कप में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था।
इस मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतक जड़े। वहीं, भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए थे। उधर, भारत की टीम ने जब 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम के चार विकेट 31 रन पर गिर गए थे, लेकिन विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर मैच को पाकिस्तान की मुट्ठी से निकाल दिया था। विराट ने नाबाद 82 रन बनाए, जबकि हार्दिक ने 40 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए 2-2 विकेट हारिस रउफ और नवाज को मिले।