आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज देर रात लगभग 2:30 पर लखनऊ से आगरा की ओर जा रही डबल डेकर बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो यूपी जबकि तीन राजस्थान के रहने वाले थे। तड़के पांच बजे तक चले राहत बचाव कार्य के बाद घायलों को बस में घसे यात्रियों को निकालकर सैफई पीजीआई के ट्रामा सेंटर भेजा गया। भर्ती 41 घायलों में 25 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे मे जनहानि पर गहरा दुख जताया साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। मिली जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। जैसे ही चैनल नंबर 103 के पास पहुंची तो हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सैफई इंस्पेक्टर रमेश सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएम और एसएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहीं, 41 जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन क्रेनों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाला गया। बस में 60 लोग सवार थे। चीखपुकार मची तो एक्सप्रेस वे पर चल रहा यातायात जहां का तहां रुक गया। एक्सप्रेस वे कंट्रोल रूम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही एक दर्जन एंबुलेंस और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। तब तक डीएम अवनीश राय और एसएसपी जेपी सिंह भी पहुंच गए। सुबह पांच बजे तक चले राहत-बचाव कार्य के बाद बस को बीच सड़क से किनारे किया गया और यातायात सुचारु किया जा सका।
मृतकों के नाम
1. श्रेया उर्फ यासी पुत्री प्रदीप कुमार उम्र 7 साल निवासी आगरा 2. आमिद अली उम्र 35 साल पुत्र अयुद निवासी भूरीकेश्वर झुंझुनू राजस्थान 3. सुमेर सिंह पुत्र के दामन उम्र 52 साल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर 4. सोनू चतुर्वेदी पुत्र लाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी करौली राजस्थान 5. भगवती प्रसाद 60 साल निवासी संत कबीरनगर