तरकस लखनऊ संवादाता: विशाल गुप्ता आज इन्दिरानगर लखनऊ स्थित भाग्योदय आवासीय कार्यालय पहुंचे। वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफल होकर पीसीएस अधिकारी बने हैं।
विशाल के पिता आई.सर्जन डॉ. मनोज गुप्ता, MBBS, MS ने भाग्योदय प्रमुख को पुराने चित्र दिखाए, जिसमें विशाल के नामकरण संस्कार एवं मुण्डन संस्कार को सम्पन्न कराने के लिए, लखनऊ गायत्री परिवार के नौ सदस्यीय साधक दल के प्रमुख के रूप में, उनके पैतृक गांव हेमनापुर-बहराइच पहुंचे थे। वहाँ 3 दिवसीय 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ था तथा अनेक सामूहिक संस्कार सम्पन्न हुए थे।
विशाल गुप्ता को प्रान्तीय कर एवं निबंधन विभाग में ‘सब रजिस्ट्रार’ बनने पर भाग्योदय प्रमुख ने फाउंडेशन की ओर से परिवार को ढेरों शुभकामनाएं दी। गुप्ता परिवार के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना के साथ राम महेश मिश्र ने श्रद्धा के कल्पतरु-VJM अपनी पुस्तक भेंट करी