कश्मीर के शोपियां जिले में लश्कर-ए-तैयबा का एक हाइब्रिड आतंकी सेना द्वारा जारी एनकाउंटर में मारा गया है। शोपियां में एक ग्रेनेड विस्फोट में दो मजदूरों की हत्या के मामले में सुरक्षाबलों ने बीते दिन आतंकी इमरान गनी को पकड़ा था जिसके बाद उससे पूछताछ के आधार पर है। पुलिस ने बताया, सुरक्षा बल की टीम आतंकी इमरान को लेकर नौगाम पहुंचे थे जहां उनकी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसी दौरान आतंकियों की गोली से मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी इमरान गनी मारा गया। दरअसल, गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबल लगातार छापेमारी कर रहे थे। शोपियां के नौगाम में अन्य आतंकी और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी गोलीबारी में मारा गया। घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। तलाशी अभी जारी है।
शोपियां में ही हुई थी दो मजदूरों की हत्या
शोपियां में सोमवार की रात टिनशेड नुमा घर में सो रहे श्रमिकों पर आतंकियों ने पहले ग्रेनेड हमला किया। इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकी इकोसिस्टम को कुचलने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं और सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दी गई है। शोपियां में गैर-कश्मीरी श्रमिकों की हत्या के मामले को बर्बर बताया है। उन्होंने कहा कि इस बर्बर आतंकी हमले की शब्दों में निंदा करना ही काफी नहीं हो सकती। उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। इससे पहले 15 अक्टूबर को एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की दक्षिण कश्मीर जिले की चौधरी गुंड में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार वह पलायन नहीं किया था और शोपियां में रह रहा था। कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (KPSS)ने अपने आधिकारिक हैंडल से कहा, ‘शोपियां में चौधरी गुंड में एक और कश्मीरी गैर प्रवासी की मौत हो गई। ग्राउंज जीरो पर कुछ भी नहीं बदला।’