बॉलीवुड स्टार सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो से जुड़े रोज नए अपेडट्स सामने आते रहते है। शो में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को काफी कुछ बोलते हुए नजर आ रहे है। इसी बीच अब शो में नया मोड़ आ गया है। अब शो में एलिमिनेशन का दौर आ गया, जिसके लिए 5 लोगों को नॉमिनेट किया गया था। इस में से किसी एक को सलमान खान शो से बाहर का रास्ता दिखाने वाले थे। आज वीकेंड के वॉर में घर से बेघर होने की प्रक्रिया में पहला एविक्शन हुआ जो बिग बॉस के घरवालों के लिए काफी शॉकिंग था। जिस कंटेस्टेंट को शो से बाहर किया गया है, लोग उसे काफी दमदार मान रहे थे। शो के लास्ट में सलमान खान बताते हैं कि इस हफ्ते शो से कौन बाहर हो रहा है और वह श्रीजिता डे का नाम लेते हैं। सभी पहले सोचते हैं कि सलमान मजाक कर रहे हैं। लेकिन फिर सलमान के जाने के बाद सबको यकीन हो जाता है कि श्रीजिता ही जा रही है और फिर सभी उन्हें घर से विदा करते हैं। आपको बता दे की शो के पहले हफ्ते में किसी को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया था। लेकिन दूसरे हफ्ते में ऐसा नहीं देखा गया। शो से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया। इस लिस्ट में शालीन भनोट, टीना दत्ता, एमसी स्टैन,श्रीजिता डे और गोरी नागोरी जैसे नाम शामिल थे। इन सभी पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी हुई थीं। इसी लिस्ट में से किसी एक को सलमान खान शो से बाहर करने वाले थे। तो वो पहला नाम बनीं श्रीजिता डे। बिग बॉस 16 के दूसरे हफ्ते में श्रीजिता डे को एलिमिनेट किया गया। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस हैरान हो गए। क्योंकि वो श्रीजिता डे को काफी दमदार कंटेस्टेंट मानते थे।