पॉपुलर रियालिटी शो ‘बिग बॉस 16’ इस बार खूब सूर्खियां बटोर रहा है। कभी अपने कंटस्टेंट की वजह से तो कभी घर में हुए झगड़ों की वजह से। साजिद खान के बाद अब शालीन भनोट भी चर्चा में आ गए हैं। साजिद खान जब से बिग बॉस 16 में आए हैं तब से लगातार वह सुर्खियों में हैं। शो में उनके हिस्सा लेने पर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने शो से साजिद को हटाने की मांग की। जिसके बाद FWICE साजिद के सपोर्ट में आया और स्वाति मालिवाल की चिट्टी का भी जवाब दिया। बहरहाल, साजिद खान से जुड़े विवादों के बीच अब खबरें हैं कि, जल्द ही उनकी बिग बॉस हाउस से छुट्टी होने वाली है। कहा जा रहा है कि, सलमान खान ने फराह खान के कहने पर साजिद को बिग बॉस में आने का मौका दिया था, ताकि वह अपने करियर की फिर से शुरुआत कर सके, लेकिन इसके चलते उन्हें ही मुश्किलें हो रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने साजिद खान को शो से बाहर किए जाने की मांग को स्वीकार कर लिया है। सूत्र के हवाले से पोर्टल ने बताया है कि, सलमान खान के लिए बीते कुछ दिनों से स्थिति मुश्किल हो गई है। उन्होंने फराह खान के कहने पर साजिद को बिग बॉस में लिया था, क्योंकि वह कोरियोग्राफर के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। हालांकि, उन्हें नहीं पता था कि, ये मामला इस कदर तूल पकड़ लेगा। ऐसे में मजबूरी में सलमान खान को ये फैसला लेना पड़ रहा है। शर्लिन चोपड़ा से लेकर सोना मोहपात्रा, उर्फी जावेद, कनिष्का सोनी, देवोलीना भट्टचार्जी, गौहर खान, सलोनी चोपड़ा और मंदाना करीमी समेत कई अभिनेत्रियों ने साजिद खान को शो से बेदखल करने की मांग की है। ये सभी एक बार फिर से साजिद खान पर मोलेस्टेशन और शोषण जैसे गंभीर आरोपों की याद दिला रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स पर भी साजिद को शो से बाहर करने का दबाव बढ़ने लगा है। ऐसे में संभव है कि साजिद खान को शो से बाहर कर दिया जाए।