Sunday, December 22, 2024
HomeBusinessचूक गए तो अचानक हो सकती है ड्राइवर को जेल!

चूक गए तो अचानक हो सकती है ड्राइवर को जेल!

नई दिल्ली। ऑनलाइन के इस दौर में अब ट्रैफिक पुलिस भी हाईटेक हो गई है. जगह जगह लगे कैमरों में आपकी गाड़ी कार हर मूवमेंट रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसके साथ ही यदि आप कोई ट्रैफिक वॉयलेशन करते हैं तो आपको पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी ज्यादा मेहनत नहीं करेंगे. क्योंकि कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर आपका चालान काटा जाएगा और वो ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट पर अपलोड कर देगी.

वेबसाइट पर अपलोड हुए चालान का भुगतान भी आप ऑनलाइन कर सकते हैं. लेकिन यदि आपने ऐसे चालान को इग्नोर किया तो ये आपके लिए भारी पड़ सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने अब नियमों को तोड़ने के बाद भी चालान का भुगतान न करने और लगातार ऐसा करने वालों पर सख्ती दिखना शुरू कर दिया है. कुछ ट्रैफिक नियम ऐसे भी हैं जिन पर चालान के भुगतान के साथ ही या सजा का प्रावधान भी है.

कैसे करें ई चालान चेक
ई चालान चैक करने के लिए आप मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके लिए आपको https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपनी गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर या इंजन नंबर की आखिरी चार डिजिट डालनी होगी. इसके बाद आपके सामने गाड़ी के चालान से संबंधित सभी डिटेल्स आ जाएंगी. आप अपने चालान को ऑनलाइन पे कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments