Sunday, December 22, 2024
HomeBusiness2 दिन की तेजी के बाद आज नुकसान कराएगा बाजार

2 दिन की तेजी के बाद आज नुकसान कराएगा बाजार

मुंबई। टेक्नोलॉजी, मेटल, चुनिंदा बैंकों और ऑटो शेयरों की बदौलत अच्छी शुरुआत की. पॉजिटि ग्लोबल सेटिंमेंट के चलते भारतीय शेयर बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि, बाजार की क्लोजिंग शुरुआती स्तरों से कम थी. बीएसई सेंसेक्स 157 अंक चढ़कर 58,222 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 58 अंक बढ़कर 17,332 पर बंद हुआ.

आर्थिक मंदी की आशंका के बीच ग्लोबल मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. इसके चलते निवशकों का सेंटीमेंट निगेटिव दिख रहा है. ग्लोबल दबाव में आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ रह सकती है और शुरुआत से ही बिकवाली का दौर शुरू हो सकता है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट शॉर्ट टर्म के लिए रहेगी. आने वाले 2-3 कारोबारी सत्र में शेयर बाजार फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

एशियाई बाजारों का क्या है हाल?
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्‍सचेंज आज 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है तो वहीं जापान का निक्केई 0.68 फीसदी लुढ़क गया है. ताइवान का शेयर बाजार भी 0.67 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 0.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों के दबाव में आज भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिलेगी.

अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों का बुरा हाल
अमेरिका और यूरोप में आर्थिक मंदी की आशंका के चलते ग्लोबल बाजारों में गिरावट का दौर जारी रहा. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिका के सभी प्रमुख शेयर बाजार नुकसान में रहे. S&P 1.02% टूटा तो वहीं NASDAQ में 0.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. दूसरी तरफ यूरोपीय बाजार का भी यही हाल रहा. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजार में शामिल जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज DAX 0.37 फीसदी टूटा तो वहीं फ्रांस का शेयर बाजार CAC 0.82 फीसदी गिरकर बंद हुआ. इसके अलावा लंदन का स्‍टॉक एक्‍सचेंज FTSE 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments