Sunday, December 22, 2024
HomeStateBiharचमकी बुखार का 72वां मामला सामने आया

चमकी बुखार का 72वां मामला सामने आया

मुजफ्फरपुर। अब जिले में एईएस मरीजों की संख्या 45 हो गई है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों से एसकेएमसीएच में इलाज कराने आए मरीजों की संख्या 72 पर पहुंची है। बीमार बच्चों में चार की मौत हुई है। औराई के जिस बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई है, वह औराई के खेतलपुर निवासी राहुल पासवान का पुत्र आदित्य कुमार है।

चमकी बुखार होने के बाद स्वजन उसको एसकेएमसीएच लेकर आए। यहां पर इलाज के बाद स्वस्थ होने पर रिलीज कर दिया गया। चार बच्चों की हुई मौतजिले में कांटी, मुशहरी, कुढ़नी हाई रिस्क जोन में है तो मुरौल एक ऐसा प्रखंड जहां पर अब तक एक भी मरीज नहीं मिले हैं। एसकेएमसीएच शिशु रोग विभागाध्यक्ष डा.गोपालशंकर सहनी ने बताया कि अगर चमकी-बुखार के मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाए तो वह स्वस्थ हो सकता है।

डा.सहनी ने बताया कि इस साल एसकेएमसीएच में 72 बच्चों का इलाज हुआ उसमें चार बच्चों की मौत हुई तथा 68 स्वस्थ होकर घर लौटे। इसमें मुजफ्फरपुर के 45, सीतामढ़ी के 10, वैशाली व पश्चिम चंपारण के तीन-तीन, पूर्वी चंपारण के नौ और अररिया व सारण के एक-एक मरीज शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments