शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के तत्वाधान में दशहरे की थीम पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कक्षा 2 के विद्यार्थी अर्जुन गुप्ता और शौर्य सुमन भगवान राम और भगवान लक्ष्मण के रूप में रावण का विनाश करने के लिए अवतरित हुए।
एमआर जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य आर डी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष रावण को भी एक विशेष तरीके से तैयार किया गया था। रावण के रूप में समाज में प्रचलित सामाजिक बुराइयाँ जैसे भ्रष्टाचार, आतंकवाद, अशिक्षा, बाल श्रम, सांप्रदायिकता, भुखमरी, बेरोजगारी आदि को रावण दहन के साथ नष्ट करने का प्रण लिया गया और श्रीराम से प्रार्थना की कि भारत से ही नहीं बल्कि समस्त विश्व से इन कुरीतियों को जड़ से समाप्त करें क्योंकि इन सबका विनाश समाज के विकास के लिए बहुत आवश्यक है। राम और लक्ष्मण के रूप में बच्चों की मोहक छवि ने सभी का मन मोह लिया। जैसे ही रावण का दहन हुआ, विद्यालय का पूरा प्रांगण “जय श्री राम” के उदघोष से गूँज उठा। बच्चों में रावण दहन को लेकर बहुत उत्साह दिखाई दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आर डी अग्रवाल ने सभी बच्चों एवं उनके परिवार जनों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उम्मीद की कि आने वाले समय में समाज में प्रचलित सभी बुराइयों का दहन अवश्य होगा और समाज एक बार फिर अपनी गति के साथ प्रगति की ओर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों विशेष रुप से प्रियंका गुप्ता, नरेंद्र सिंह, मृणालिनी सक्सेना, हिना साजिद, मिलन त्रिपाठी और महेंद्र कौर का योगदान रहा।