लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित ओमेक्स सिटी के पास बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़े डंपर में जा टकराए. हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों के शव को पीएम के लिए एम वाय अस्पताल भिजवाया. मृतकों में से एक डॉ रितेश यादव महू वेटरनरी कॉलेज में पदस्थ था. बाकी दोनों रोहित यादव और राजा यादव वहीं के कर्मचारी थे.
सड़क किनारे वाहन खड़े न करें
यह पहला मामला नहीं है जब सड़क किनारे खड़े वाहन हादसे की वजह बने हों. इससे पहले भी लसूड़िया में एक कार ट्रक से टकराई थी, इसमें भी सवार सभी युवकों की मौत हो गई थी. इसके बाद निर्देश दिए गए थे कि सड़क किनारे बिना संकेतक के कोई वाहन खड़े नहीं होंगे.
इंजीनियरिंग के छात्र की मौत
भंवरकुआं में हादसे का शिकार हुआ राहुल अपने दोस्तों के साथ गरबा देखने जा रहा था. दोस्त कुछ आगे तक पहुंच गए, बाइक से पीछे पीछे राहुल आ रहा था,लेकिन तभी कोई वाहन राहुल को टक्कर मार गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है.
सड़क पर घायल पड़े थे मां और बेटा बेटी
एक अन्य हादसे में कनाड़िया थाना इलाके में स्थित बिचौली में एक ही परिवार के तीन सदस्य सड़क पर घायल अवस्था में मिले. इसमें मां, बेटा और बेटी शामिल हैं. यह सभी बाइक पर सवार थे. कोई अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर भाग गया|