हरियाणा एजुकेटर्स क्लब द्वारा सूरजकुंड के विवान्ता बाय ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम में डी.ए.वी. साहिबाबाद के प्रधानाचार्य श्री वी के चोपड़ा जी को प्राइड आफ इंडिया अवार्ड-2022 से महामहिम राज्यपाल (हरियाणा) श्री बंडारू दत्तात्रेय जी द्वारा सम्मानित किया गया| उन्हें यह सम्मान आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में छात्रों में उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल का संचार करने के लिए दिया गया| इससे पूर्व भी श्री वी.के. चोपड़ा जी को शिक्षा, समाज व पर्यावरण के क्षेत्र में पुरस्कृत किया जा चुका है|
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर महत्वपूर्ण कार्य कर रहें हैं| नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यार्थियों को हुनरमंद हुनर के अनुसार शिक्षा प्रदान करना वर्तमान समय की आवश्यकता है| बच्चे बड़े होकर अपने हुनर के क्षेत्र में काम करेंगें और उसका बेहतर क्रियान्वयन करेंगें|